लीफ कर्ल

लीफ कर्ल से रोगग्रस्त पत्तियां छोटी व झुर्रीदार हो जाती हैं।
पत्तियों में विकृति आ जाना एवं इनकी शिराओं का पीला पड़ जाना इसके मुख्य लक्षण हैं।
रोगग्रस्त पत्तियां नीचे को मुड़ जाती हैं। पत्तियां मोटी हो जाती हैं। बाद में ये पत्तियां सूख कर गिर जाती हैं।
फल बहुत कम व छोटे लगते हैं।

रोकथाम एवं नियन्त्रण

रोगी पौधों को निकालकर तुरन्त नष्ट कर देने से रोग की रोकथाम की जा सकती है।
कपास व भिण्डी के नजदीक इसकी काश्त न करें।