एन्थ्रेक्नोज

एन्थ्रेक्नोज रोग के प्रकोप से फल किसी भी अवस्था में प्रभावित हो जाते हैं।

फलों पर ये धब्बे अन्दर की तरफ धंसे हुए दिखाई पड़ते हैं व धब्बों पर कवक के गुलाबी रंग के बिन्दु दिखाई देते हैं।

रोगग्रस्त पौधों  के  पत्ते  किनारों  से झड़ने लगते हैं।

रोकथाम एवं नियन्त्रण

1. रोगग्रस्त फलों को नष्ट कर दें।

2. पौधों पर कैप्टान
या
डाइथेन एम-45 (इण्डोफिल एम-45)
के 0.2 प्रतिशत (200 ग्राम दवा 100 लीटर पानी ) घोल का छिड़काव 15 दिन के अन्तर पर करें।