लाल धब्बों का रोग -एन्थ्रेकनोज

लाल  धब्बों का  रोगपत्तों पर व मध्य-नसों व मुख्य नाड़ के साथ-साथ गहरे-भूरे रंग के गोल धब्बे भीतर को धंसे हुए बनते हैं।
बाहरी किनारे गहरे लाल रंग के हो जाते हैं।

नियन्त्रण एवं सावधानियां


1.बेलों की यथोचित काट-छांट करें, ताकि बीमारी वाली बेल नष्ट हो जाए।

2. जमीन पर गिरे हुए बीमारी वाले पत्तों को, कोंपलें फूटने से पहले, जला कर नष्ट कर दें।

3.काट-छांट की गई बेलों पर नई कोंपलें निकलने से पहले, सुप्तावस्था में बाविस्टीन नामक दवा 0.2% का छिड़काव करें।

4.बाद में पत्तों पर बेनलेट या बाविस्टीन 0.2% का छिड़काव करें।

छिड़काव मई के प्रथम सप्ताह, जुलाई के अन्तिम सप्ताह, अगस्त के दूसरे व अन्तिम सप्ताह में करें।

यदि वर्षा होती रहे तो सितम्बर के मध्य में भी एक छिड़काव करना चाहिए।