खाद प्रबंधन

खादप्रबंधन

लगभग 90 किलोग्राम अंगूर देने वाली बेल भूमि से 197.4 ग्राम नत्रजन 41.2 ग्राम फास्फोरस व 217.3 ग्राम पोटाश का निष्कासन करती है।पुरानी बेल जो 3 ग 3 मीटर फासले पर लगी हो, निम्नलिखित खाद देना चाहिए।
खाद की मात्रा प्रति बेल प्रति वर्ष

पौधे की आयु दो  वर्ष  हो तो  30 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 200 ग्राम यूरिया , 1 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेटतथा 500 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 

पौधे की आयु तीन  वर्ष  होने पर 45 कि.ग्रा.गोबर की खाद,375 ग्राम यूरिया , 1.500किलोग्राम  सिंगल सुपर फास्फेट तथा 600 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 

पौधे की आयु चार वर्ष  होने पर  60 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 500 ग्राम यूरिया , 2 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 800 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 

पौधे की आयु पांच  वर्ष  होने पर  75 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 675 ग्राम  यूरिया 2 किलोग्राम  सिंगल सुपर फास्फेट तथा 1 किलोग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 

खाद डालने का तरीका

गोबर की पूरी खाद जनवरी में दें।
बेलों की छंटाई के तुंरत बाद फरवरी में आधी यूरिया व सुपर फास्फेट की पूरी मात्रा डालें ।
बची हुई यूरिया तथा पोटाशियम सल्फेट की मात्रा अप्रैल के आखिरी सप्ताह में फल लगाने के बाद देना चाहिए।