देहरादून

देहरादून किस्म भरपूर फसल देती है।
इसके फल बहुत ही आकर्षक रंग के व न फटने वाले होते हैं।
इसके फल जून के दूसरे सप्ताह में पकते हैं।
इसका गूदा मीठा, मध्यम रस वाला तथा मुलायम होता है।
इसके रस में 17 प्रतिशत कुल घुलनशील तत्व (मिठास) एवं 0.4 प्रतिशत अम्ल होता है। 
गूदे एवं गुठली का अनुपात 3.75: 1 है।