बिजाई का समय

बारानी क्षेत्रों में  बिजाई का समय:

      बारानी क्षेत्रों में गेहूं की बिजाई अक्तूबर के अंतिम सप्ताह से नवम्बर के प्रथम सप्ताह तक करें यदि सिंचाई की सिमित सुविधा होने पर बिजाई नवम्बर के दूसरे सप्ताह तक करें

बारानी क्षेत्रों में  बिजाई के लिए उत्तम किस्में : 

सी 306, डब्लू एच 1025, डब्लू एच 1080, डब्लू एच 1142

सिंचित क्षेत्रों में  बिजाई का समय:

      सिंचित क्षेत्रों में समय की बिजाई का उचित समय  25 अक्तूबर से 15 नवम्बर तक सर्वोत्तम है जब औसत तापमान 22 डिग्री सेल्सियस हो ।

सिंचित क्षेत्रों में  बिजाई के लिए उत्तम किस्में : 

 डब्लू एच 157,  डब्लू एच 283, डब्लू एच 147,  डब्लू एच 711,  डब्लू एच 1105,  डब्लू एच 542  

  पछेती बिजाई  का समय:

      पछेती बिजाई दिसम्बर के तीसरे सप्ताह तकअवश्य करे इस के बाद गेहूँ की बिजार्इ लाभकारी नहीं होती।

 पछेती  बिजाई के लिए उत्तम किस्में :

पछेती बिजाई के लिए कम समय में पकने वाली किस्में राज 3765, डब्लू एच 1021, डब्लू एच 1124 

कठिया गेहूं की  बिजाई  का समय:

    कठिया (ड्यूरम)गेहूँ की बिजार्इ का उत्तम समय अक्तूबर के अन्तिम सप्ताह से नवम्बर का प्रथम सप्ताह है।

कठिया गेहूं की  बिजाई  के लिए उत्तम किस्में :

डब्लू एच 896, डब्लू एच 912, डब्लू एच डी 943