मेडीस पत्ता-अंगमारी


यह रोग बाई पोलेरिस मेडीस (ड्रेसलीरा मेडीस ) नामक फफूंद से होता  हैं।इस रोग से पत्तों पर सलेटी व भूरे रंग के धब्बे बनते  हैं जो किनारों पर गहरे रंग के होते  हैं और पत्तों को सूखा देते हैं।यदि रोग फसल की प्राथमिक अवस्था में लग जाए तो उपज में काफी कमी हो सकती है।