पत्ता लपेट सूण्डी

हरे रंग की यह छोटी-सी सूण्डी पत्ते को लपेट कर उसका हरा भाग जुलार्इ से अक्तूबर तक खाती है। इस कीट का व्यस्क/तितली सुनहरे-पीले रंग का होता है इसके अगले पंख पर अढाई धारियां होती है।

रोकथाम

खेत में 1-2 सुंडी प्रति पौधा दिखाई देने पर 400 मि.ली. क्विनलफास (एकालक्स) 20  .एफ. या 200 मि.ली. मोनोक्रोटोफास 36 एस. एल. को 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ फसल पर छिडकाव करें या 10 किलो मिथाइल पैराथियान 2 प्रतिशत धूड़ा प्रति एकड़ धूड़ें|