पौधे तैयार करना

पौधों को बनाना नाशपाती के पोधों को नाशपाती के ही सकर्स (वृक्ष के साथ से निकली हुई) या कैन्थ पौधों पर प्यौंद करके बनाया जा सकता है।
यह कलम द्वारा भी तैयार किया जा सकता है।
जब मूल तने का तना प्यौंद करने वाली टहनी से मोटा होता है तो क्लेफ्ट ग्राफ्ंटिंग की जाती है।
जब दोनों बराबर हों तो टंग विधि से प्यौंद की जाती है।
ये विधियां जनवरी-फरवरी में और टी (ज्) बडिंग जून से अगस्त के महीनों में की जाती है।