खाद प्रबंधन

खाद प्रबंधन
खाद की मात्रा प्रति पौधा प्रति वर्ष

आयु (वृक्ष वर्ष)1 - 3 के लिए 10 से 20  कि.ग्रा.गोबर की खाद, 100 से 300 ग्राम यूरिया , 200 से 600 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 150 से 450 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 
आ यु (वृक्ष वर्ष)4 - 6 के लिए 25 से 35 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 400 ग्राम से 600 ग्राम यूरिया, 800 से 1200 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 600 से 950 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 
आ यु (वृक्ष वर्ष)7 - 9 के लिए 40से 50 कि.ग्रा.गोबर की खाद700 ग्राम से 900 ग्राम यूरिया, 1400 से 1800 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 1050 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश  
आयु (वृक्ष वर्ष) 10 और उससे अधिक  के लिए 50 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 1000 ग्राम यूरिया, 2000 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 1500 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 

सारी गोबर की खाद के साथ सिंगल सुपर फास्फेट और म्यूरेट आफ पोटाश दिसम्बर माह में डालें। आधी नाइट्रोजन फरवरी के पहले सप्ताह में और आधी दाना बनने पर अप्रैल में डालें।