पौधों को कलम से तैयार करना

पौधों को कलम से तैयार करना  

सभी आडू के पौधों को नवम्बर से दिसम्बर तक कलम द्वारा तैयार किया जाता है।
एक वर्ष की पुरानी टहनियों को लेकर उसके तल पर लकड़ी का टुकड़ा साथ अवश्य रखना चाहिए।
इन कलमों को 1000 पी. पी. एम. आई. बी. ए. (50 प्रतिशत अलकोेहल में) के घोल में भिगोकर ऊंची उठी हुई क्यारियों पर लगाना चाहिए।
इन कलमों में 50-80ः तक जड़ें निकल आती हैं। बिना दवाई लगाई हुई कलमें केवल 30 प्रतिशत तक जड़ें देती हैं।
जहां पर अधिक अंधेरा हो और पानी खड़ा रहता हो व आडू के पौधे गिर जाते हैं।
इन स्थानों पर आलूबुखारा को मूल तने की तरह प्रयोग करना चाहिए।