गड्डे खोदना

बाग़ लगाने के लिए पहले जमीन को अच्छी तरहसे तेयार करे
एक मीटर गहराई व एक मीटर व्यास के गड्डे खोदें और गड्डोंमें ऊपर की आधा मीटर सतह की मिटटी व गली सड़ी गोबर की खाद को बराबर हिस्सों में व 2 किलोग्राम सिंगलसुपर फास्फेट को अच्छी तरह मिलाकर भरें
पौधे लगाने से पहले गड्डों में खुला पानी दे ताकि गड्डों कीमिटटी अच्छी तरह बेठ जाए
पौधों को लगाने के बाद 30 मिलीलीटर क्लोरपाईरीफास प्रति गड्डे पानीमिलाकर दें |