शाखा पर गांठ बनाने वाली सूण्डी

शाखा पर गांठ बनाने वाली सूण्डी इस कीट की काली सूण्डियां आंवले के विकसित हो रहे प्ररोहों के ऊपरी छोर पर गांठ बनाकर वृक्षों को थोड़ा-बहुत नुकसान पहंचाती हैं।
ग्रसित शाखाएं भद्दी दिखती हैं तथा अगले साल गांठों के ऊपर से प्ररोह की फिर बढ़वार होती है।
यह कीट ज्यादा हानिकारक नहीं है।

नियन्त्रण एवं सावधानियां

उन शाखाओं को जिन पर उभरी हुई गांठें बन गई हैं, नियमित रूप से तोड़ कर नष्ट करें, ताकि उनके अन्दर काली सूण्डियां खत्म हो जाएं। डालें।