फसल प्रबंधन

काफी हिफाजत के बावजूद भी पेड़ लगाने के बाद इसके पत्ते झड़ जाते हैं परन्तु पेड़ पर थोड़े ही समय में फिर से फुटाव आ जाता है।

सिंचाई 

वर्षा के मौसम में सिंचाई की जरूरत नहीं होती परन्तु लम्बे समय तक सूखा पड़े तो सिंचाई करनी चाहिए।
गर्मियों में जब तक पौधे जड़ न पकड़ लें, हर 7-10 दिन बाद सिंचाई करनी चाहिए।

खाद प्रबंधन 

पौधे को 15 कि.ग्रा. गोबर की खाद प्रति साल पौधे की आयु के हिसाब से देनी चाहिए।
0.500 कि.ग्रा. यूरिया खाद और 2.5 कि.ग्रा. सुपर फास्फेट प्रति पेड़ के हिसाब से फरवरी माह व 0.500 कि.ग्रा. यूरिया खाद जुलाई माह में डालें।