सिंचाई

बेर मूसला जड़धारी पौधा होने के कारण इसकी जड़ें काफी गहराई तक जाती हैं तथा पौधा स्थापित होने के बाद इसको कम पानी की जरूरत होती है परन्तु छोटे पौधों को 4-6 दिन के अन्तर पर सींचना चाहिए।
बेर के बड़े पौधों को या बागों में साल में चार सिंचाइयों की जरूरत होती है-पहली सिंचाई जून में कटाई के बाद,
दूसरी सिंचाई नवम्बर के महीने में फल लग जाने के बाद तथा
तीसरी व चोथी सिंचाई जनवरी में।
सितम्बर से नवम्बर तक फूल लगता है,इस दौरान सिंचाई नहीं करनी चाहिए।