तने व फल का गलना

पहले पत्तों, टहनियों और फलों पर बाहर से पीले गहरे रंग के गोल धब्बे पड़ जाते हैं।
बाद में ये धब्बे ऊपर को उभर कर खुरदरे और हल्के-भूरे रंग के हो जाते हैं। धब्बों के बाहर वाला पीला रंग खत्म हो जाता है और पत्तों व फल की सतह कागज की तरह हो जाती है |