फल गिरने की रोकथाम

तुड़ाई से पूर्व फलों को गिरने से रोकने के लिए पेड़ों पर 10 पी.पी.एम. (10 मि.ग्रा. प्रति लीटर पानी) 2, 4-डी, 0.5ः जिंक सल्फेट व 20 पी.पी.एम. (20 मि.ग्रा. प्रति लीटर पानी) आरियोफिन्जिन का पहला छिड़काव जून-जुलाई में और दूसरा सितम्बर के दूसरे सप्ताह में करें।
इसके लिए 6 ग्राम 2, 4-डी, 3 कि.ग्रा. जिंक सल्फेट, 12 ग्राम आरियोफिन्जिन और 1.5 कि.ग्रा. चूना को 550 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।
जब नींबू वर्गीय पौधों में कपास या सूरजमुखी खड़ी हो तो 2, 4-डी का छिड़काव न करें। इस परिस्थिति में 20 पी.पी.एम. (20 मि.ग्रा. प्रति लीटर) एन. ए. ए. दवाई का प्रयोग करें।