खाद प्रबंधन

खाद प्रबंधन
खाद की मात्रा प्रति पौधा प्रति वर्ष

आयु (वृक्ष वर्ष)1 - 3 के लिए 10-40 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 200 से 600 ग्राम यूरिया , 250 से 750 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 100 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 
आयु (वृक्ष वर्ष) 4 - 6 के लिए 40-70 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 750 ग्राम से 1.250 किलोग्राम यूरिया , 1 से 1.500किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 150 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 
आयु (वृक्ष वर्ष) 7 और उससे अधिक  के लिए 100 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 1.500 किलोग्राम यूरिया , 2 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 175 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 
नोट:
(1)सिंगल सुपर फास्फेट और म्यूरेट आफ पोटाश मिट्टी की जांच के आधार पर डाली जानी चाहिए।
(2)गोेबर की खाद, सिंगल सुपर फास्फेट और म्यूरेट आफ पोटाश दिसम्बर  अन्त में डालें।
(3)आधी यूरिया खाद मध्य फरवरी में और आधी अप्रैल में डालकर सिंचाई करें।(4)मई-जून और फिर अगस्त-सितम्बर में 5 ग्राम प्रति लीटर जिंक सल्फेट और 10 ग्राम प्रति लीटर यूरिया का घोल पौधों पर छिड़कें।
(6)खाद पौधों के तने से 30 सैंटीमीटर दूर और पौधे के फैलाव तक डालें। इसके पश्चात् अच्छी तरह गुड़ाई करके सिंचाई करें।