हिसार टिंडा

हिसार टिण्डा एक अधिक उपज देने वाली किस्म है। इसके फल गोल, हल्के हरे रंग के नरम व रेशेदार होते हैं। यह किस्म ग्रीष्म व वर्षा ऋतु में उगाई जा सकती है। इसमें डाउनी मिल्ड्यू व जड़ गलन रोग का प्रकोप दूसरी किस्मों की अपेक्षा कम होता है।