शूगर बेबी

शूगर बेबी देश केे तरबूज उगाए जाने वाले समस्त क्षेत्रों के लिए अनुमोदित किस्म है।
इसके पत्ते गहरे कटाव व उभार वाले होते हैं।
फल मध्यम से छोटे आकार के गोल, गहरी हरी छाल व हल्की महसूस होती धारियों वाले, 3-5 कि.ग्रा. वजन के होते हैं।
गूद्दा गहरा लाल, बारीक बनावट वाला तथा बहुत मीठा होता है (कुल घुलनशील ठोस 10-15%)।
बीज छोटे भूरे और काली नोक वाले होते हैं।
इसकी औसत पैदावार 60 कविन्टल  प्रति एकड़ है।