हरा मधु

हरा मधु पछेती किस्म है।
इसकी बेलों की लम्बाई 3 से 4 मीटर, फल बड़ा, गोल, छिलका हल्के-पीले रंग का व फल पर हरी धारियां होती हैं।
फल का औसतन वजन 1 किलोग्राम व 2 फल प्रति बेल लगते हैं।
फल का गूद्दा हरे रंग का, मीठा व रसदार होता है।
इसकी औसत पैदावार लगभग 30 से 32 कविन्टल प्रति एकड़ होती है