बिजाई का समय, विधि व बीज की मात्रा

बिजाई का समय

गर्मी की फसल के लिये फरवरी-मार्च तथा बरसात की फसल के लिये जून-जुलाई का समय सबसे उपयुक्त है।

बीज की मात्रा

एक एकड़ के लिये 1.5 से 2.0 किलोग्राम बीज काफी रहता है।

बिजाई की विधि

बीज को 1.5 मीटर चैड़ी उठी हुई क्यारियों में नालियों के किनारों पर लगाया जाता है।
दो पौधों के बीच 45 सैं.मी. का फासला रखें।
बिजाई से पहले बीज को रात भर पानी में भिगोकर रखें। ऐसा करने से अंकुरण जल्दी होता है।