खाद एवं उर्वरक

तरबूज की फसल को 6 टन गोबर की सड़ी खाद के अतिरिक्त 20 कि.ग्रा. नत्रजन (80 कि.ग्रा. किसान खाद), 10 किलोग्राम फास्फोरस (65 कि.ग्रा. सिंगल सुपर फास्फेट) और 10 कि.ग्रा. पोटाश की (16 कि.ग्रा. म्यूरेट आफ पोटाश), जहां पोटाश की कमी हो, प्रति एकड़ आवश्यकता पड़़ती है।
गोबर की खाद बिजाई से 20-25 दिन पहले लगाएं।
फास्फोरस और पोटाश खाद की पूरी मात्रा नत्रजन की एक तिहाई मात्रा के साथ बिजाई के समय भूमि में लगाएं।
नत्रजन की शेष मात्रा को दो समान भागों में बिजाई के 30 और 45 दिन बाद खड़ी फसल में लगाकर पौधों के साथ मिट्टी चढ़ाएं।