हिसार बहार

यह एक अगेती व अधिक पैदावार देने वाली किस्म है।
इसमें दूसरी किस्मों की अपेक्षा तना व फलछेदक कीड़ा काफी कम लगता है। इसके पौधे मध्यम ऊंचाई व झाड़ी-नुमा होते हैं।
पत्ते हरे रंग के और फल हल्के बैंगनी रंग के 12-15 सैं.मी. लम्बे होते हैं। वर्षा ऋतु में रोपी गई फसल में लगभग 40-50 फल प्रति पौधा लगते हैं व औसत पैदावार लगभग 150 क्विंटल प्रति एकड़ होती है तथा ग्रीष्म ऋतु वाली फसल की पैदावार 90-100 क्विंटल प्रति एकड़ होती है।