सिंचाई

 सिंचाई

पहली सिंचाई पौधरोपण के तुरन्त बाद तथा दूसरी सिंचाई इसके 4-5 दिन बाद देनी चाहिए।
बाद की सिंचाई 15 दिन के अन्तर पर सर्दियों में तथा 7-8 दिन के अन्तर पर गर्मी के मौसम में करें।

तैलीय पानी के साथ जिप्सम का प्रयोग

तैलीय पानी के एक मि.ली. तुल्यांक प्रति लीटर आर. एस. सी. को निरस्थीकरण करने के लिए यदि जिप्सम 32 कि.ग्रा. (80% शुद्धता) प्रति एकड़ प्रति सिंचाई व 8 टन सड़ी गोबर के साथ डाली जाए तो बैंगन की फसल पर तैलीय पानी का प्रभाव कम होता है और अच्छी पैदावार ली जा सकती है।