पौध की खेत में रोपाई

सर्दी के मौसम की फसल के लिए इच्छित आकार की समतल क्यारियों में पौधरोपण की जाती है जबकि ग्रीष्म व बरसात की फसल के लिए डोलियों (मेड़ों) पर पौध रोपाई की जाती है।
गोल बैंगन की किस्मों के लिए पंक्तियों की दूरी 75 सैं.मी. और पोधे की दूरी 60 सैं.मी. तथा लम्बे और औबलौंग बैंगन की किस्मों के लिए 60 x 60 सैं.मी. की दूरी रखी जाती है।

सावधानियां 
छोटी पत्ती व मोजैक रोग से बचाव के लिए पौध-रोपण से पहले पौधे की जड़ों को आधे घण्टे तक टेट्रासाइक्लिन के घोल में (500 मि.ग्रा. दवा प्रति लीटर पानी में) डुबोएं।