चूर्णी (पाऊडरी मिल्ड्यू)

   लक्षण 

    पत्तियों पर सफेद या मटमैला चूर्ण सा बन जाता है। अधिक प्रकोप होने पर बालियां भी रोगग्रस्त हो जाती हैं। यह रोग नमी सिंचित क्षेत्रों में अधिक होता है।

रोकथाम:

        800-1000 ग्राम घुलनशील गंधक का 160-200 लीटर पानी प्रयोग करके प्रति एकड़ छिड़काव करें।

       सावधानियां :

       डब्ल्यू एच 283 डब्ल्यू एच 542 डब्ल्यू एच 896 किस्मों में यह रोग कम लगता है।