हिसार नवीन

हिसार नवीन  किस्म में पीलिया रोगरोधी क्षमता होने के कारण वर्षा ऋतु में उगाई जाने के लिए उपयुक्त है तथा इसको ग्रीष्म ऋतु में भी उगाया जा सकता है।
इसके पौधे 3-4 शाखायुक्त व दो गांठों के बीच की कम दूरी रखने वाले होते हैं।
इसके फल हरे, आकर्षित, पाँच कोरों युक्त, मध्यम लंबाई व मध्यम मोटाई वाले होते हैं।
यह किस्म बिजाई के 46-47 दिन उपरांत फल देना आरंभ कर देती है तथा इसकी औसतन पैदावार 40-45 कविन्टल प्रति एकड़ है।

भूमि की तैयारी

खेत में हल व पाटा चलाकर मिट्टी को अच्छी भुरभुरी कर लें।
बिजाई से लगभग 3 सप्ताह पहले गोबर की खाद खेत में जुताई करते समय डालें।
ग्रीष्मकालीन फसल के लिए खेत में डोलियां बना लें।
वर्षाकालीन फसल के लिए खेत को उचित नाप की क्यारियों में बांट लें।