तुड़ाई

भिण्डी के फलों को नर्म अवस्था में (रेशा बनने से पहले) तोड़ना चाहिए।
वर्षा ऋतु की फसल में फलों की तुड़ाई किस्म के अनुसार 45 से 55 दिन में शुरू हो जाती है।
वर्षा उपहार किस्म में फलों की तुड़ाई एक दिन छोड़कर करनी चाहिए।