खाद एवं उर्वरक

बिजाई के लगभग 3 सप्ताह पहले 10 टन गोबर की खाद प्रति एकड़ डालें। इसके अतिरिक्त औसत उपजाऊ जमीन के लिए 40 किलोग्राम नाइट्रोजन तथा 24 किलोग्राम फास्फोरस (शुद्ध) प्रति एकड़ के हिसाब से दें।
पोटाश खाद मिट्टी की जांच के बाद आवश्यकता होने पर ही दें।
नाइट्रोजन की एक तिहाई मात्रा तथा बाकी  सभी खाद आवश्यकता होने पर बिजाई से पहले दें।
शेष नाइट्रोजन की दो तिहाई मात्रा दो बार खड़ी फसल में बराबर मात्रा में डालें।
पहली आधी मात्रा बिजाई के लगभग 3 सप्ताह बाद तथा दूसरी मात्रा फसल में फूल आने की अवस्था में दें।