बिजाई की विधि

ग्रीष्मकालीन फसल के लिए खेत में 30 सैं.मी. चैड़ी डोलियां बनाएं तथा डोलियों के दोनों तरफ किनारों पर 10 सैं.मी. की दूरी पर बिजाई करें।

बरसात की फसल के लिए कतार से कतार का फासला 45 से 60 सैं.मी. तथा पौधे से पौधे का फासला 30 सैं.मी. रखें।
बिजाई से पहले बीज को रात भर पानी में भिगो दें।
भिगोने के बाद बीज को लगभग एक घंटा छाया में सुखा कर बिजाई करें।