पर्पल ब्लाच

पर्पल ब्लाच

फूलों की डंडी पर तथा पत्तियों पर जामुनी या गहरे-भूरे धब्बे बनते हैं जो बाद में बीज को हानि पहुंचाते हैं।
इस बीमारी का प्रकोप प्याज व लहसुन की कन्द वाली फसल पर भी होता है। 

रोकथाम

फसल पर इण्डोफिल एम-45 या काॅपर आक्सीक्लोराइड 400- 500 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से 200-250 लीटर पानी में घोल कर तथा किसी चिपकने वाले पदार्थ (सैलवेट-99, 10 ग्राम या ट्रिटान 50 मि.ली./100 लीटर घोल) के साथ मिलाकर 10-15 दिन के अन्तर पर छिड़काव करें।