पौध तैयार करना

पौध तैयार करना

गोभी की पौध तैयार करने के लिए जमीन में 15 सैं.मी. ऊंची 3 x 1 मीटर की क्यारियां बनायें।
एक एकड़ में पौध रोपने के लिए इस प्रकार की लगभग 15-20 क्यारियों की आवश्यकता पड़ती है।
क्यारियों की अच्छी प्रकार खुदाई करके मिट्टी को भुरभुरी बना लें और उसमें गोबर की सड़ी खाद की  2 सैंटीमीटर मोटी तह बिछा कर मिट्टी में अच्छी तरह मिला लें।
बीज छिड़काव या पंक्तियों में बोयें और उसके बाद गोबर की सड़ी खाद की पतली तह से ढक दें।
अगेती किस्मों की पौध को तेज धूप से बचाने के लिए सरकंडे के छप्पर से ढ़कना चाहिए जिससे पौध कम से कम मरेंगी।
क्यारियों में पर्याप्त नमी रहनी चाहिए और पानी को फव्वारे से देना चाहिए।