आल्टरनेरिया ब्लाईट

आल्टरनेरिया ब्लाईट 
पत्तों व फलियों पर अनेक पीले-भूरे रंग के धब्बे बनते हैं।
इन धब्बों में कभी-कभी धारियां भी साफ दिखाई देती हैं।

रोकथाम एवं सावधानियां 

खेत में सफाई रखें।
हिरनखुरी व सांठी खेत में बिल्कुल न रहने दें।
फसल पर 10-12 दिन के अन्तर पर इण्डोफिल एम-45 या काॅपर आक्सीक्लोराइड-50 की 400 ग्राम दवा 200 लीटर पानी में घोल कर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।