खाद एवं उर्वरक प्रबंधन

खाद एवं उर्वरक प्रबंधन

20 टन गोबर की सड़ी हुई खाद प्रति एकड़ की दर से खेत की तैयारी के समय मिट्टी में अच्छी तरह मिला दें।
16 किलोग्राम नाइट्रोजन, 20 किलोग्राम फास्फोरस व 10 किलोग्राम पोटाश रोपाई के समय मिट्टी में अच्छी तरह मिला दें।
शेष 16 किलोग्राम नाइट्रोजन बिजाई के 30-45 दिन के बाद दें।
नाइट्रोजन  खाद बिजाई के 60 दिन के अन्दर ही दे देनी चाहिए अन्यथा पत्तियों की अधिक वृद्धि से गांठों का आकार छोटा और कलियां पतली होंगी।