चेपा

  चेपा  के लक्ष्ण
ये कीड़े हरे रंग के जूं की तरह होते हैं और पत्तों की निचली सतह से रस चूस कर काफी हानि पहुंचाते हैं। चेपा विषाणु रोग भी फैलाता है।


 
रोकथाम एवं सावधानियां
इस कीट के नियन्त्रण के लिए 400 मि.ली. मैलाथियान 50 ई.सी. को 200-250 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ 15 दिन के अन्तर पर छिड़काव करेें।