सफ़ेद मक्खी

सफ़ेद मक्खी 
लक्षण 
यह सफेद पंखों वाला छोटा-सा कीड़ा है जिसका शरीर पीले रंग का होता है।
शिशु व प्रौढ़ पत्तों की निचली सतह से रस चूसते हैं जिससे पत्ते पीले पड़ जाते हैं।
यह मक्खी मरोड़िया (विषाणु) रोग फैलाती है।
इसका प्रकोप बरसात की फसल में अधिक होता है।
रोकथाम एवं सावधानियां
इस कीट के नियन्त्रण के लिए 400 मि.ली. मैलाथियान 50 ई.सी. को 200-250 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ 15 दिन के अन्तर पर छिड़काव करेें।