खरपतवार नियन्त्रण

खरपतवार नियन्त्रण 
साधारणतया दो निराई-गुड़ाई की आवश्यकता पड़ती है-
पहली पौधरोपण के लगभग 20-25 दिनों के बाद तथा दूसरी पौध रोपण के 40-45 दिनों के बाद।
इसी समय मिट्टी चढ़ाने का काम भी करना चाहिए।
टमाटर की फसल में रासायनिक खरपतवार नियन्त्रण भी सम्भव है। इसके लिए पैन्डीमैथालिन नामक दवा का 400 ग्राम प्रति एकड़ की दर से (स्टोम्प 30ः का 1.3 लीटर) पौध रोपण के लगभग 4-5 दिनों बाद छिड़काव करें।