पौध की रोपाई

सर्दी की फसल की रोपाई जुलाई-अगस्त में तथा बसन्त कालीन फसल की रोपाई मध्य जनवरी से मध्य फरवरी में करें।
आमतौर पर नर्सरी की पौध में 5-6 सच्ची पत्तियां होनी चाहिएं।
खेत में कतार से कतार की दूरी लगभग 60 सैंटीमीटर तथा पौधे से पौधे की दूरी 45 सैंटीमीटर रखें।
एक स्थान पर दो पौध रोपने पर टमाटर की उपज में वृद्धि पाई गई है।