खेत की तैयारी

खेत की तैयारी
आलू हल्की से लेकर भारी दोमट मिट्टी में अच्छा होता है।
खेत में जल का निकास होना अति आवश्यक है।
लवणीय व क्षारीय भूमि में आलू की खेती नहीं की जा सकती।
खेत को बिजाई से पहले समतल करें तथा जल निकास का विशेष  प्रबन्ध करें।
अगर खेत में ढेले बन जायें तो उनको गिरड़ी चलाकर बिजाई से पहले तोड़ देना चाहिए।