बिजाई का तरीका

नरमा/कपास :

कतार से कतार की दूरी 67.5 सैं.मी.तथा पौधे से पौधे की दूरी 30 सैं.मी.रखें तथा 4-5 सैं.मी. बीज को गहराई में बोयें। 

संकर बी.टी. कपास

कतार से कतार की दूरी 67.5 सैं.मी.तथा पौधे से पौधे की दूरी 60 सैं.मी.रखनी चाहिए

या

कतार से कतार की दूरी 100 सैं.मी. पौधे से पौधे की दूरी 45 सैं.मी.रखनी चाहिए।

ध्यान रहे यदि फसल की पछेती बिजाई करनी हो तो पौधे से पौधे की दूरी कम कर लेनी चाहिए जिसके लिए बीज की मात्रा में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर के बिजाई करनी चाहिए।  

बिजाई के समय कतारों की दिशा :
पूर्व से पश्चिम की दिशा में बिजाई करनी चाहिए क्योंकि इस दिशा में बिजाई की गई कपास उत्तर से दक्षिण दिशा में बोई गई कपास के मुकाबले अधिक पैदावार देती 
है।