कुफरी जवाहर

कुफरी जवाहर
यह भी एक अगेती किस्म है।
इसके तने छोटे और पत्ते बड़े आकार के होते हैं।
इसकी उपज कुफरी चन्द्रमुखी से अधिक है, प्रति पौधा आलू अधिक होते हैं तथा उनका आकार चन्द्रमुखी के मुकाबले में थोड़ा छोटा होता है।
इस किस्म के आलू गोल, अण्डाकार, चमकीले तथा सफेद छिलके व गूद्दे वाले होते हैं।
इस किस्म में पछेती अंगमारी का प्रकोप कम होता है।
बिजाई के 90 दिन बाद खोदने पर 100-105 क्विंटल प्रति एकड़ उपज मिल जाती है।