हिसार ललित

हिसार ललित :
यह एक रूट नाट निमेटोड (जड़ गांठ रोग) की रोग रोधी किस्म है। इसलिए इस किस्म की सिफारिश उन स्थानों पर की गई है जहां पर रूट नाट निमेटोड नामक बीमारी आती हो।
इस किस्म को बीमार खेतों में उगाने पर भी उपज 100-120 कविन्टल प्रति एकड़ प्राप्त हो जाती है।