खेत में धान के पौध की रोपाई

धान की पनीरी को उखाड़ने से 7 दिन पहले कार्बेन्डाजिम 1 ग्राम प्रति वर्गमीटर की दर से रेत में मिलाकर पनीरी में एक सार बिखेर दें। ध्यान रहे पनीरी में उथला पानी हो। यदि धान की पनीरी बोने से पहले बीज को कार्बेन्डाजिम से उपचारित किया भी हो तो भी यह उपचार अवश्य करना चाहिए।  

खेत में धान के पौध की रोपाई का समय:

मध्यम, मध्यम-कम अवधि वाली

25 से 30 दिन की पौध 15 जून  से 7 जुलाई तक

परन्तु मध्यम अवधि वाली किस्मों की रोपाई देर से (जुलाई के दुसरे पखवाड़े में करनी पड़े तो 60 दिन तक की पौध लगाई जा सकती है।

20 x 15 सैं.मी.  फासला

संकर धान

25 से 30 दिन की पौध 15 जून  से 7 जुलाई तक

20 x 15 सैं.मी. फासला